Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड कीमत से 9,500 रुपये हुआ सस्ता

Gold Price Today: देश में एक बार फिर सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में सोने का भाव बहुत तेजी से लुढ़का है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2021, 12:33 PM IST
  • जानिए क्या है सोने का का नया भाव
  • 15 दिनों के कई बार गिरे सोने के दाम
Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड कीमत से 9,500 रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर सोने के भाव में भारी गिरावट देखी जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में भारी गिरावट देखी जा रही है. 

लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सोने के दाम में आई गिरवट के बाद बाजार में सोने की मांग बढ़ी है.

अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त समय है.

बीते 15 दिनों में सोने के दाम में कई बार गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को एक बार फिर सर्राफा बाजार में सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में बुधवार को सोने के भाव में 350 रूपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. 

जानिए क्या है सोने का का नया भाव

सोने के दाम में बुधवार को भारी गिरवट दर्ज की गई. मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 50,250 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसके बाद बुधवार सोने के दाम में (गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार) 350 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरवट देखी गई.

इसके बाद सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 49,890 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. इससे पहले सोमवार को भी 24 कैरेट सोने के भाव में 60 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरवट देखी गई थी. 

इसके अलावा सर्राफा बाजार में मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 46,150 रुपये प्रति दस ग्राम था. बुधवार को 22 कैरेट सोने के भाव में 250 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. इसके बाद सराफा बाजार में सोने का भाव 45,890 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. इससे पहले सोमवार को

सर्राफा बाजार में सोना 46,260 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला था, जिसके बाद इसमें 110 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई थी. इसके बाद 22 सोना 46,150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया था. मंगलवार को सोने के भाव में कोइओ परिवर्तन नहीं देखने को मिला था. 

यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: जुलाई से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, इस महीने जारी होंगी DA की बकाया किस्तें

रिकॉर्ड कीमत से 9,500 रुपये सस्ता हुआ सोना

सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम में आई गिरावट के बाद सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 9,500 रुपये सस्ता हो गया है. 

गौरतलब है कि बीते साल अगस्त के महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया था. 

बुधवार को सोने के भाव में 350 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में सोना 45,890 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. आज के नए भाव की अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अब तक 9,500 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया है. 

यह भी पढ़िए: LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, आम-आदमी की जेब पर पड़ी बड़ी मार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़