Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट जारी, रिकॉर्ड रेट से 4,050 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price Today: कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 65 रुपये घटकर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 65 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2023, 03:06 PM IST
  • सोना वायदा कीमतों में आई गिरावट
  • रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना
Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट जारी, रिकॉर्ड रेट से 4,050 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price Today: कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 65 रुपये घटकर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 65 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

सोना वायदा कीमतों में आई गिरावट
इसमें 11,196 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ओर से अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की हानि के साथ 1,816.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.

चांदी वायदा कीमतें भी गिरीं 
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 458 रुपये की गिरावट के साथ 62,975 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 458 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,975 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. 

इसमें 4,961 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.77 डॉलर प्रति औंस रह गयी. 

रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना
गुड रिटर्न्स के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का भाव सोमवार को 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. 

आज अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप पाएंगे कि सोना वर्तमान में 4,050 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड का रेट सोमवार को 56,020 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़िएः PM Kisan Samman Nidhi: 13वीं किस्त जारी होने की उलटी गिनती शुरू, पर इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे रुपये

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़