Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट, सोना खरीदने का सबसे सुनहरा मौका

सोने और चांदी दोनों के ही भाव में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. सोने के दाम में कमी आने के बाद अब सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी ससत बिक रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2021, 10:13 AM IST
  • अपनी रिकॉर्ड कीमत से बहुत सस्ता हुआ सोना
  • जानिए बाजार में क्या है सोने का नया भाव
Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट, सोना खरीदने का सबसे सुनहरा मौका

नई दिल्ली: सोने के भाव में मंगलवार को काफी गिरावट देखी गई. इसके साथ ही दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में भी गिरावट देखी गई.

क्या है सोने का नया भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के ही दाम में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में मंगलवार को सोना 212 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. जिसके बाद अब दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 47,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. 

सोने के दाम में आई इस गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम आई कमी है. मंगलवार को वैश्विक स्तर पर भी सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. 

इससे पहले सोना सोमवार को 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. 

यह  भी पढ़िए: Weather Update: मौसम ने बदला रुख, देश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश के आसार

चांदी के गिरे दाम

सोने के साथ-साथ मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. 

मंगलवार को वायदा चांदी के दाम में 973 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद दिल्ली में वायदा चांदी का भाव 70,646 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले सत्र में चांदी 71,619 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. 

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,834 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी का भाव 27.34 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा.

सोना खरीदने का सुनहरा मौका

इस बार देश में 14 मई को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा. इस त्यौहार पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. 

इस बार कोरोना महामारी के चलते देश के कई इलाकों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन इसके बावजूद अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं, तो यह सोना खरीदने का सबसे सुनहरा मौका है.

अभी सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी सस्ता बिक रहा है. 

यह  भी पढ़िए: Credit Card: क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले जान लें कि इसे बंद करवाना है कितना मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़