नई दिल्लीः Gold Price: नए साल पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका है. सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 216 रुपये की हानि के साथ 47,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में आई 179 रुपये की गिरावट
सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी की कीमत भी 179 रुपये की गिरावट के साथ 61,348 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,527 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,804 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
...तो यह रही वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बुधवार को हाजिर सोने की कीमत कमजोर होकर 1,804 डॉलर प्रति औंस रह गई. डॉलर के मजबूत होने के कारण भी इस बहुमूल्य धातु की कीमतों पर दबाव रहा.’
सोने के भाव 8,400 रुपये की गिरावट
सोने के दाम में बुधवार को आई गिरावट के बाद सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8,390 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है. बीते साल अगस्त में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था.
अगर हम सोने की मौजूदा कीमत की इस भाव से तुलना करें, तो पाएंगे कि सोना 8,390 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है.
बता दें कि आप घर बैठे भी सोने का दाम पता कर सकते हैं. आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी है. इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिसमें आप सोने का ताजा भाव देख सकते हैं.
यह भी पढ़िएः New Year 2022 Quotes: दोस्तों के लिए और खूबसूरत होगी नए साल की शुरुआत, इस अंदाज में दें बधाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.