नई दिल्ली: हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
MCX पर ये रहा सोने का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 158 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.31 प्रतिशत घटकर 1,700.50 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
रिकॉर्ड स्तर से इतना टूटा सोना
साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप पाएंगे कि सोना वर्तमान में 4,400 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.
वर्तमान में सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि रिकॉर्ड रेट से 4,400 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता है. सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इस बड़ी गिरावट के बाद बाजार में सोने की मांग में तेजी बनी हुई है.
यह भी पढ़िए: CUET Exam 2022: NTA ने जारी किया बड़ा अपडेट, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.