Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट, रिकॉर्ड स्तर से 10,000 रुपये सस्ता हुआ सोना

देश में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. आइए जानते हैं क्या है सोने का नया भाव.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2021, 10:04 AM IST
  • जानिए क्या है बाजार में सोने की नई कीमत
  • 1 जून से अनिवार्य होगा सोने पर हॉलमार्क का निशान
Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट, रिकॉर्ड स्तर से 10,000 रुपये सस्ता हुआ सोना

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के दौरान भी कई घरों में शादियां हो रही हैं, इसलिए बाजार में सोने की मांग लगातार बनी हुई है. 

बाजार में सोने की मांग लगातार बनी रहने के कारण जल्द ही इसकी कीमार में इजाफा हो सकता है. अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बहुत अच्छा मौका है.

अभी सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 10,000  रुपये सस्ता बिक रहा है. 

क्या है सोने का नया भाव

देश में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट देखी गई. बुधवार को सोने के दाम में 290 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई.

इससे पहले मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 44,570 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 24 कैरेट सोने का भाव 45,570 रुपये प्रति दस ग्राम था. 

बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट सोने का भाव 44,280 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 24 कैरेट सोने का भाव 45,280 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. 

बुधवार को सोने की कीमत की अगर सोने की रिकॉर्ड कीमत से तुलना की जाए, तो अभी देश में सोना 10,000 रुपये सस्ता बिक रहा है. 

देश में अगस्त, 2020 में सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत पर बिक रहा था. अगस्त, 2020 में 24 कैरेट सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था.

अभी देश में बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत  45,280 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है, जो कि सोने की रिकॉर्ड कीमत से 10,000 रुपये कम है. 

यह भी पढ़िए: JEE Main May 2021 की परीक्षा भी कोरोना से स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस

हॉलमार्क के बिना नहीं बिकेगा सोना

भारत सरकार ने सोना बेचने के लिए अब हॉलमार्क का निशाँ अनिवार्य कर दिया है.

सरकार 1 जून से सोने के आभूषणों तथा कृतियों पर हॉलमार्किंग (शुद्धता का ठप्पा) अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है. अभी तक यह स्वैच्छिक था, दुकानदार बिना हॉलमार्क वाला सोना बेच सकते थे.

लेकिन अब एक जून से सर्राफा कारोबारियों को सिर्फ 14, 18 और 22 कैरट के सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी. जिस पर बीआईएस द्वारा जारी किया गया हॉलमार्क का निशान अनिवार्य रूप से होना चाहिए.

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: जानिए क्यों अब तक किसानों के खाते में नहीं आई आठवीं किस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़