JEE Main May 2021 की परीक्षा भी कोरोना से स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस

देश में परीक्षाओं पर कोरोना का साया पड़ता जा रहा है. अब तक कई एग्जाम कैंसिल हो गए हैं तो कुछ को टाल दिया गया है. अप्रैल के बाद अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा को भी स्थगित कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 05:44 PM IST
  • 24 से 28 मई 2021 तक होनी थी JEE Main 2021 की परीक्षा
  • अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in से लें जानकारी
JEE Main May 2021 की परीक्षा भी कोरोना से स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस

नई दिल्लीः Corona के कारण लगातार ठहरती जा रही जिंदगी ने एक बार फिर शिक्षा और करियर के सवाल को गर्त में ढकेलना शुरू कर दिया है. हालात यह हैं कि विश्वविद्यालयों-कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब  JEE Main May 2021 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना के कारण JEE Main May 2021 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि COVID-19 के हालात और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये एग्जाम स्थगित किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा की परीक्षा के अपडेट के लिए छात्र NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

NTA ने जारी किया नोटिस (NTA issued notice)
देश में तमाम परीक्षाओं पर कोरोना का साया पड़ता जा रहा है. अब तक कई एग्जाम कैंसिल हो गए हैं तो कुछ को टाल दिया गया है. अप्रैल के बाद अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा को भी स्थगित कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी किया है. 

एनटीए ने कहा है कि जेईई मेन 2021 (JEE Mains 2021) के दो सत्रों फरवरी और मार्च की परीक्षा ली जा चुकी है. अप्रैल की परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी. लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था. अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा भी स्थगित की जा रही है. ये एग्जाम्स 24 से 28 मई 2021 तक होने थे. मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़िएः 20 जून तक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानिए CBSE कैसे देगा छात्रों को नंबर

यहां से प्राप्त करें जरूरी जानकारियां
जेईई मेन मई 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए थे. एनटीए ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. उसने छात्रों को सलाह दी है कि इस अतिरिक्त समय का इस्तेमाल वो बेहतर तैयारी के लिए करें. 

जेईई मेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. वहीं कैंडिडेट्स 011- 40759000 और jeemain@nta.ac.in पर संपर्क भी कर सकते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़