नई दिल्लीः किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उनके लिए पीएम किसान योजना से लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है. इसी कड़ी में किसानों के लिए खुशखबरी है. देश के एक राज्य ने किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.
हरियाणा के किसानों को मिलेगी मदद
दरअसल, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने रविवार को कहा कि वह राज्य के सात जिलों में दलहन और तिलहन की फसल उगाने वाले किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देगी.
इन 7 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
यह योजना दक्षिण हरियाणा के सात जिलों - झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार और नूंह में किसानों के लिए खरीफ 2022 सत्र के दौरान लागू की जाएगी.
'किसानों की लागत कम कर आय बढ़ाने की कोशिश'
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों की लागत कम करके उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
फसल विविधीकरण के प्रयासों के तहत दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है.
पीएम किसान योजना के तहत मिलते हैं 6 हजार रुपये
बता दें कि देश में किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में भेजी जाती है.
अब तक किसानों के खाते में 11 किस्त भेजी जा चुकी हैं. केंद्र सरकार तीन किस्त में किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजती है. हालांकि, पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को ही मिलता है.
यह भी पढ़िएः DU के इन कॉलेजों में नहीं मिल रहा वेतन, शिक्षकों ने UGC से की ये मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.