Gujarat Employees Salary Hike: गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में अपनी कैबिनेट बैठक में 1 अक्टूबर 2023 से फिक्स-पे कर्मचारियों के मासिक भुगतान में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. बता दें कि राज्य सरकार के लिए फिलहाल 61,560 फिक्स-पे कर्मचारी काम कर रहे हैं.
इस फैसले से Class 3- 4400 ग्रेड पे फिक्स-पे कर्मचारियों को 38,090 रुपये की जगह 49,600 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.
Class 3- 4200 और 2800 ग्रेड पे कर्मचारियों को वर्तमान में 31,340 रुपये के बजाय 40,800 रुपये मासिक भुगतान मिलेगा.
Class 3 - 2400, 2000, 1900, 1800 ग्रेड पे फिक्स-पे कर्मचारियों को वर्तमान में मासिक 19,950 रुपये के बजाय 26,000 रुपये मिलेंगे.
Class 4- 1650, 1400, 1300 ग्रेड पे फिक्स-पे कर्मचारियों को 16,224 रुपये की जगह 21,100 रुपये मासिक मिलेंगे.
इस फैसले से सरकार पर सालाना 548.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
केंद्र सरकार ने भी दी खुशखबरी
वहीं, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4% की बढ़ोतरी की है. DA बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू की जाएगी.
अब 4 फीसदी बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- KYC अपडेट पर RBI ने जारी किया नया आदेश, तुरंत चेक करें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.