Karwa Chauth 2021: 'हमें आपकी एक झलक मिल जाए....', इन Quotes & SMS के जरिए दें बधाई

करवा चौथ के खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप लोगों को संदेश दे सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 23, 2021, 08:00 PM IST
  • इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं
  • 24 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा त्योहार
Karwa Chauth 2021: 'हमें आपकी एक झलक मिल जाए....', इन Quotes & SMS के जरिए दें बधाई

नई दिल्ली: 24 अक्टूबर, 2021 यानी रविवार को देशभर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. ये तो आप जानते ही कि हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती देने वाला एक अहम पर्व होता है. सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार करती हैं और सबसे ज्यादा दिलचस्पी करवा चौथा की रात को चांद के दीदार करने की होती है. 

करवा चौथ के खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप लोगों को संदेश दे सकते हैं.

1. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी
Happy Karwa Chauth 2021

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2021: बॉलीवुड के इन गानों से त्योहार को बनाएं और भी खास, लोगों की पसंद ने बनाया सदाबहार

2. खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
Happy Karwa Chauth 2021

3. 'आए तो संग लाये खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए उम्र तुम्हें हजार हजार साल
Happy Karwa Chauth 2021

4. आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का
Happy Karwa Chauth 2021

5. करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
Happy Karwa Chauth 2021

6. हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए।
Happy Karwa Chauth 2021

7. आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
Happy Karwa Chauth 2021

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2021: यामी गौतम से दीया मिर्जा तक, ये एक्ट्रेसेस रखेंगी शादी के बाद पहला व्रत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़