पैर के तलवों में हो जलन और दर्द तो करें ये आसान काम, झट से मिलेगा आराम

Home Remedies: पैर के तलवों में जलन की समस्या से फौरन निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय कारगर तरीके से काम कर सकते हैं. इस समस्या से राहत के लिए 15 मिनट ठंडे पानी में पैर रखें, सेब के सिरके में पैरों को भिगोएं, तलवों पर पिपरमेंट ऑयल लगाएं या नीलगिरी के तेल से मालिश भी कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2022, 09:27 AM IST
  • तलवों पर लगाएं पिपरमेंट ऑयल
  • नीलगिरी के तेल से करें मालिश
पैर के तलवों में हो जलन और दर्द तो करें ये आसान काम, झट से मिलेगा आराम

नई दिल्ली. बहुत से लोगों को तलवों में जलन की समस्या होती है. दरअसल, ये पानी की कमी, शरीर की गर्मी बढ़ने, हाई ब्लड प्रेशर, खराब ब्लड सर्कुलेशन और बढ़े हुए यूरिक एसिड जैसी स्वास्थ्य स्थितियों के कारण हो सकती है. ऐसे में कई बार नींद नहीं आती और समझ नहीं आता कि ऐसा क्या करें, जिससे तुरंत आराम मिले और आप आराम से सो सकें. ऐसी स्थिति में आपके लिए ये कुछ घरेलू उपाय कारगर तरीके से काम कर सकते हैं.

1. दीवार से पैर लगा कर सोएं
दीवार से पैर लगा कर सोना, एक योगा जैसा ही है. इससे दो फायदे होते हैं, पहला तो पैरों में बढ़ा हुआ बीपी कम होता है जिससे दर्द और जलन में कमी आती है. तो, दूसरा इस तरह से सोने से आपका ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। इस वजह से ये तरीका आपके तलवों में हो रही जलन को कम करने में मदद कर सकती है. तो, अगर आपको सोते समय ये परेशानी हो तो इस तरह से सोने की कोशिश करें. 

2. 15 मिनट ठंडे पानी में पैर रखें
अपने पैरों को कम से कम 15 मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोएं। इससे आपको तुरंत राहत महसूस होगी। दरअसल, कई बार शरीर में पानी की कमी से या फिर कहें कि शरीर की गर्मी बढ़ जाने से आपके तलवों में जलन हो सकती है। ऐसी स्थिति में ठंडे पानी में पैर रख सोने से आपको तुरंत ही राहत महसूस हो सकती है।

3. सेब का सिरके में पैरों को भिगोएं
गर्म पानी में सेब का सिरका मिलाकर उसमें पैरों को भिगोने से पैरों की जलन से राहत मिलती है. दरअसल, ये आपकी तलवों की स्किन पोर्स को पहले खोलता है और फिर दर्द व सूजन से आराम दिलाता है. इसके बाद ये ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है जिससे जलन में कमी आती है. तो, अगर आपको ये समस्या परेशान करे तो सेब के सिरके में पैरों को भिगोएं और आराम की नींद सोएं.
 
4. तलवों पर लगाएं पिपरमेंट ऑयल
तलवों पर लगाएं पिपरमेंट ऑयल लगाना आपको काफी आराम महसूस करवा सकता है. दरअसल, ये तरीका हमेशा ही कारगर रहा है और इससे आपको आराम महसूस होता है. पिपरमेंट ऑयल ठंडा होता है, जो कि नर्व्स को आराम देता है और जलन में कमी लाता है. साथ ही इससे आपको नींद भी जल्दी आ जाती है.

5. नीलगिरी के तेल से करें पैरों की मालिश
नीलगिरी के तेल से करें पैरों की मालिश करना, पैरों की जलन और दर्द को दूर करने का कारगर तरीका है. ये तरीका काफी तेजी से काम करता है. नीलगिरी का तेल ठंडा होता है, साथ ही ये एंटी इंफ्लेमेटरी भी है यानी कि तुरंत ही दर्द से राहत दिला सकता है. इसके अलावा ये नर्व्स को रिलैक्स कर सकता है, जिससे आपको जलन कम महसूस होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Gemology: रत्न धारण करते समय कर दी ये गलती तो फायदे की जगह नुकसान तय, जानिए रत्न पहनने के नियम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़