Exam Datesheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के साथ, कई बोर्डों ने अपनी डेटशीट भी जारी कर दी है. यहां कक्षा 10वीं और 12वीं के उम्मीदवारों के लिए तमाम राज्यों में होने जा रही परीक्षाओं की जानकारी दी गई है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 डेट शीट
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. परीक्षाएं 9 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. इच्छुक उम्मीदवार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in से पता कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट अब वेबसाइट - upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं. आप साइट से पूरा टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएंगी.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक होंगी.
ICSE डेट शीट 2024
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 12) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (कक्षा 10) परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सीआईएससीई डेट शीट 2024 के अनुसार, बोर्ड 12 फरवरी, 2024 से सीआईएससीई कक्षा 12 परीक्षा आयोजित करेगा.
आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. वहीं, ICSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 21 फरवरी से शुरू होने वाली है.
बिहार बोर्ड के एग्जाम
BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा 1 मार्च से 12 फरवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बोर्ड 15 और 23 फरवरी, 2024 तक दो शिफ्टों में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा.
इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2024 का परीक्षा कार्यक्रम। #BSEB #BiharBoard #Bihar #inter_annual_exam_2024 pic.twitter.com/m6oziIVQQW
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 5, 2023
CBSE: डेट शीट अभी जारी नहीं हुई
कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई डेट शीट 2024 अभी तक जारी नहीं की गई है. एक बार जारी होने के बाद, सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें- UP Board Exam Date 2024: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी; एक क्लिक में पढ़ें सारी जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.