शरीर से आता है बदबूदार पसीना, होती है शर्मिंदगी, तो ये उपाय दिलाएंगे निजात

कई लोग हैं, जिन्हें गर्मी में बहुत ज्यादा पसीना आता है. लेकिन इस पसीने से उन  लोगों को खासी परेशानी होती है, जिनके पसीने से बहुत ज्यादा बदबू आती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2022, 02:17 PM IST
  • क्यों आता है शरीर से बदबूदार पसीना
  • पंचकर्म है इस समस्या का निदान
शरीर से आता है बदबूदार पसीना, होती है शर्मिंदगी, तो ये उपाय दिलाएंगे निजात

नई दिल्ली: कई लोग हैं, जिन्हें गर्मी में बहुत ज्यादा पसीना आता है. लेकिन इस पसीने से उन लोगों को खासी परेशानी होती है, जिनके पसीने से बहुत ज्यादा बदबू आती है. पसीने से आने वाले इस बदबू के कारण वे लोग बाहर नहीं जा पाते हैं, उन्हें लोगों के बीच भी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कई ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

क्यों आता है शरीर से बदबूदार पसीना

आपके शरीर में विषैले पदार्थों की मात्रा ज्यादा हो गई. जो मल मूत्र के सहारे बाहर निकल पा रहा है. वह पदार्थ शरीर की आंतरिक प्रक्रियाओं को क्षति पहुंचाने लगे हैं. अब वह विषैले पदार्थ पसीने के माध्यम से बाहर निकल रहे हैं.

पंचकर्म है इस समस्या का निदान

अगर इसका सही तरीके से निदान चाहते हैं तो हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्वति में शामिल पंचकर्म को अपनाना चाहिए. इस क्रिया आपके शरीर की टॉक्सीन बाहर आ जायेगा.

इस मुद्रा से मिलेगा समाधान

इसके साथ-साथ आप इस विशेष मुद्रा से भी पसीने से निजात पा सकते हैं. इस मुद्रा का आप नियमित अभ्यास करें. इससे पसीने से निकलने वाली दुर्गंध समाप्त हो जायेगी. इस मुद्रा का प्रतिदिन 15 मिनट सुबह-शाम अभ्यास करें. आपको लाभ होगा.

ये भी पढ़िए- Indian Railway: रेलवे करेगा अब डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़