यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, मदद के लिए करें संपर्क

यूक्रेन में कई भारतीय फंसे हैं. इन फंसे हुए भारतीयों की मदद के लिए भारत सरकार ने 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. इन नंबरों पर संपर्क करके भारतीय एजेंसियों की मदद ली जा सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 24, 2022, 04:16 PM IST
  • दिल्ली में बनाया गया है 24 घंटे का कंट्रोल रूम
  • जानिए किन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, मदद के लिए करें संपर्क

नई दिल्लीः रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक यूक्रेन के 9 नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, 50 रूसी और 40 यूक्रेन के सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है.

यूक्रेन में फंसे हैं भारतीय
यूक्रेन ने भी रूस के 6 फाइटर जेट तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेन में संकट के हालात के बीच कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं. इन फंसे हुए भारतीयों की मदद के लिए भारत सरकार ने 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. इन नंबरों पर संपर्क करके भारतीय एजेंसियों की मदद ली जा सकती है.

दिल्ली में बनाया गया है 24 घंटे का कंट्रोल रूम
दिल्ली में 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया गया है. संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर +911123012113, +911123914104, +911123017905 और 1800118797 जारी किया गया है, ताकि जिन्‍हें मदद चाहिए, वे इस पर संपर्क कर सकें.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए +38 0997300428, +38 0997300483, +38 0933980327, +38 0635917881, +38 0935046170 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 

ईमेल के जरिए भी कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा situationroom@mea.gov.in और cons1.kyiv@mea.gov.in पर ईमेल कर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा eoiukraine.gov.in वेबसाइट से ताजा अपडेट हासिल किए जा सकते हैं.

यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र किया बंद
बता दें कि यूक्रेन ने अपने पूर्वी क्षेत्रों में रूसी सैन्य अभियानों के बीच अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. इसके चलते भारत की ओर से यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए चलाया जा रहा अभियान भी प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी 11वीं किस्त, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़