नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग जॉब को लेकर चिंता में है. कोरोना महामारी के चलते रोजगार एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी के मद्देनजर नेशनल करियर सर्विस (NCS) अपने रजिस्टर्ड नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले और नौकरी खोजने वालों के लिए TCS आईओएन के साथ मिलकर नि:शुल्क ऑनलाइन "Career training program" का आयोजन करने जा रहा है.
सॉफ्ट स्किल्स का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन युवाओं के व्यक्तित्व के विकास में मदद करने के लिए है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें इंडस्ट्री में मांगे जाने वाली सॉफ्ट स्किल्स के लिये भी प्रशिक्षित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनसीएस पोर्टल पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कराया जायेगा.
भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय रोजगार सेवाओं को नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) परियोजना के तहत लागू कर रहा है, ताकि ऑनलाइन पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से रोजगार संबंधी सभी सेवाओं जैसे कि Employment / job search, करियर गाइडेंस, vocational guidance, कौशल विकास पाठ्यक्रमों, Apprenticeship, इंटर्नशिप, आदि की जानकारी लोगों को आसानी से प्रदान की जा सके.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पदों की संख्या के साथ आवेदन की तारीख फिर बढ़ाई.
बता दें कि एनसीएस पोर्टल पर लगभग 1 करोड़ नौकरी खोजने वालों ने और लगभग 54 हजार Employer ने रजिस्ट्रेशन करा रखा हैं और लगभग 73 लाख नौकरियां पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही 200 मॉडल करियर केंद्रों (एमसीसी) सहित लगभग 1000 रोजगार कार्यालयों को भी एनसीएस के साथ जोड़ा जा चुका है.
इस नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा एनसीएस ने कोविड-19 और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जॉब मार्केट की उभरती चुनौतियों को कम करने के लिए कई अन्य सुविधाओं की शुरुआत की हैं. इसमें नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों और नियोक्ताओं के बीच के अन्तर को कम करने के लिए ऑनलाइन नौकरी मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जहां नौकरियां प्रकाशित करने से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक की पूर्ण प्रक्रिया पोर्टल से ही पूरी की जा सकेगी. लॉकडाउन की अवधि के दौरान अब तक 76 ऑनलाइन नौकरी मेलों का आयोजन किया जा चुका हैं.