नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसकी मदद से यात्री अपनी रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए रेल यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे. ये क्रेडिट कार्ड रेलवे ने NPCI और BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर लॉन्च किया है.
6 करोड़ से ज्यादा लोग IRCTC से बुक करते हैं टिकट
दरअसल, IRCTC की वेबसाइट के जरिए रोजाना 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेलवे टिकट बुक करते हैं. वे टिकट बुकिंग के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. अब यात्रियों के लिए रेलवे का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी आ गया है.
लगातार यात्रा करने वालों को होगा फायदा
इसे लेकर IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि IRCTC BOB रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड से खासकर उन यात्रियों को फायदा होगा, जो भारतीय रेलवे में लगातार यात्रा करते रहते हैं. इसे खास तौर पर इसी तरह के यात्रियों के लिए तैयार किया गया है.
टिकट कराने पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट कराने पर यात्रियों को रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. टिकट बुकिंग पर 40 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. साथ ही एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क छूट की भी सुविधा मिलेगी. कार्ड मिलने के 45 दिन के अंदर 1 हजार रुपये की सिंगल खरीदारी पर 1 हजार बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे.
नहीं पड़ेगा 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज
चार रिवॉर्ड प्वाइंट पर एक आईआरसीटीसी ट्रेवल प्वाइंट मिलेगा. ये एक ट्रेवल प्वाइंट एक रुपये के बराबर होगा. इस कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये तक फ्यूल खरीदने पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा. ये छूट प्रतिमाह अधिकतम 100 रुपये की होगी.
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए रेलवे के एग्जीक्यूटिव लाउंज में फ्री एक्सेस की जा सकेगी. हालांकि, यह कंप्लीमेंट्री एक्सेस तीन महीने में अधिकतम चार बार की जा सकेगी.
यहां आपको बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड पर पहली बार 500 रुपये ज्वाइनिंग फी ली जाएगी. अगले साल से 300 रुपये एनुअल फी लगेगी.
यह भी पढ़िएः CBSE Term 2 Exam: ऑफलाइन होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, SC ने खारिज की याचिका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.