नई दिल्ली: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी और देश में कोरोना वैक्सीन आने के बाद भारतीय रेल ने फिर से कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि दिल्ली-NCR में 22 फरवरी से लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत
दिल्ली-NCR में लगभग 11 महीनों तक लोकल ट्रेन सेवा बंद रहने के बाद अब 22 फरवरी को लोकल ट्रेनें फिर से पटरी पर लौटने जा रही हैं. कोरोना महामारी के आगमन के बाद 24 मार्च, 2020 से ही लोकल ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया गया था. 



ये लोकल ट्रेनें दिल्ली से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों को जोड़ती हैं. इन ट्रेनों के चलने से सबसे अधिक राहत दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी. हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया चुकाना होगा. 


यह भी पढ़िए: Ayushman Bharat: सरकार की बड़ी घोषणा, अब लाभार्थियों को मिलेगा फ्री PVC कार्ड


कौन से ट्रेनें चलेंगी
दिल्ली-NCR इलाके में सोमवार से चलने वाली लोकल ट्रेनों में चौदह पैसेंजर ट्रेनें, पांच ईएमयू,  दस एमईएमयू और छह डीएमयू ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के संचलान को लेकर उत्तर रेलवे ने कहा है कि उन्होंने लोकल ट्रेनों के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.



कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें


  • 54075: बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर 

  • 54076: पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर 

  • 64016: शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू 

  • 64031: गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू

  • 64053:  पलवल-गाजियाबाद ईएमयू 

  • 64461: हजरत निज़ामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू 

  • 64462: कुरुक्षेत्र-हज़रत निज़ामुद्दीन मेमू 

  • 64557: पुरानी दिल्ली-सहारनपुर मेमू 

  • 64558: सहारनपुर-पुरानी दिल्ली मेमू 

  • 74021: पुरानी दिल्ली-सहारनपुर DMU 

  • 74024: सहारनपुर-पुरानी दिल्ली DMU


यह भी पढ़िए: बदलते मौसम में तंदरुस्त बने रहने के लिए आज से ही डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.