Interesting Quiz: इस जानवर का बन सकता है आधार कार्ड! इंसानों से मिलते हैं फिंगरप्रिंट

Interesting GK Quiz: अपने भविष्य को लेकर विशेष तौर पर किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई करना बहुत जरूरी है, लेकिन फिर भी आपको सभी फील्ड की सामान्य जानकारी भी होनी चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2023, 06:19 PM IST
  • आंख वो शरीर का अंग है, जो बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता
  • याक सबसे डरपोक जानवर है
Interesting Quiz: इस जानवर का बन सकता है आधार कार्ड! इंसानों से मिलते हैं फिंगरप्रिंट

Interesting GK Quiz: आपने अक्सर सुना होगा कि जनरल नॉलेज (General Knowledge, GK) का होना जरूरी है. देखा जाए तो बड़ी से बड़ी परीक्षाओं में भी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ लिए जाते हैं, लेकिन वहां लोगों के पास जवाब नहीं होता, क्योंकि उन्होंने अपना अधिक टाइम हार्ड स्टडी को दिया होता है. ऐसे में अपने भविष्य को लेकर विशेष तौर पर किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई करना बहुत जरूरी है, लेकिन फिर भी आपको सभी फील्ड की सामान्य जानकारी भी होनी चाहिए.

आइए कुछ सवालों के जवाब तलाशतें हैं, जो काफी दिलचस्प हैं और आपके इंसानों से लेकर जानवरों तक को समझने में मदद करेंगे.

सवाल 1- किस जीव का दिल नहीं होता?
जवाब 1- जेलीफिश ऐसा जानवर है, जिसका दिल नहीं होता.

सवाल 2- किस जीव के सिर में दिल होता है?
जवाब 2- केकड़ा ऐसा जीव है, जिसका दिल उसके सर में होता है.

सवाल 3- सबसे तेज दिमाग वाला जानवर कौन सा है?
जवाब 3- चिंपैंजी

सवाल 4- सबसे डरपोक जानवर कौन सा है?
जवाब 4- याक

सवाल 5- इंसान कितनी सांस ले सकता है?
जवाब 5- 1 से 3 साल तक का बच्चा एक मिनट में 24 से 40 बार सांसे लेता है. वहीं, 12 से 18 साल तक का व्यक्ति 12 से 16 बार सांस लेता है.

सवाल 6- किस जानवर का आधार कार्ड बन सकता है?
जवाब 6- ऑस्ट्रेलिया में वृक्षों पर रहने वाले कोआला नाम के जानवर के फिंगरप्रिंट इंसानों के फिंगरप्रिंट से मिलते जुलते हैं. ऐसे में अगर उस जानवर के फिंगरप्रिंट को लेकर आधार कार्ड बनाया जाए तो यह जरूर बन सकता है.

सवाल 7- शरीर का वो अंग, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब 7- आंख

सवाल 8- एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब 8- राखी

ये भी पढ़ें- GK Question Quiz: किस देश में एक भी महिला नहीं है?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़