Jeep Meridian: 7 सीटर सेगमेंट में धूम मचाने आ रही है 'जीप' की ये नई एसयूवी कार

Jeep जल्द ही भारत में 7 सीटर सेगमेंट में अपनी नई कार ‘जीप मेरिडियन’ लेकर आ रही है. यह कार जीप की 'कम्पास' कार का ही 7 सीटर वर्जन मानी जा रही है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 01:13 PM IST
  • 'मेड इन इंडिया' होगी ‘जीप मेरिडियन’
  • कीमत को लेकर कंपनी ने दिया ये बयान
Jeep Meridian: 7 सीटर सेगमेंट में धूम मचाने आ रही है 'जीप' की ये नई एसयूवी कार

नई दिल्ली: स्टेलंटिस समूह की इकाई जीप इंडिया इस साल के मध्य में देश में अपनी सात सीटों वाली एसयूवी ‘जीप मेरिडियन’ उतारने जा रही है. 

'मेड इन इंडिया' होगी ‘जीप मेरिडियन’ 

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ जीप मेरिडियन उसकी देश में पहली सात सीटों वाली एसयूवी पेशकश होगी. 

स्टेलंटिस इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक रोलैंड बाउचर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जीप ब्रांड की पहचान अपनी क्षमता वाली एसयूवी के जरिये है. हम जीप मेरिडियन के जरिये भारत में भी इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस वाहन को विशेषरूप से भारतीय ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है. 

कीमत को लेकर कंपनी ने दिया ये बयान

जीप इंडिया के प्रमुख निपुण जे महाजन ने कहा कि कंपनी ने एसयूवी का कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर हर तरह के इलाके में परीक्षण किया है. इसके प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए 5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई. 

उन्होंने कहा कि इस वाहन का परीक्षण निर्माण गुणवत्ता के विभिन्न मानकों पर किया गया है. कंपनी ने कहा कि इस वाहन को 2022 के मध्य में उतारा जाएगा. उसी के आसपास इसकी कीमत के बारे में बताया जाएगा.

यह भी पढ़िए: Delhi School Reopen: दिल्ली में 23 महीनों बाद खुले नर्सरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के स्कूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़