नई दिल्लीः Tomato Price Hike: सब्जियों खासकर टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद अब 'तड़का' मुसीबत में है. मसालों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है. सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला जीरा अब रसोई में सबसे महंगी सामग्रियों में से एक बन गया है.इसकी कीमत अप्रैल में 400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 750 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है.
खरबूजे के बीज और लौंग की कीमतें भी बढ़ीं
खरबूजे के बीज और लौंग जैसे कई अन्य मसालों की कीमतें भी बढ़ गई हैं. खरबूजे के बीज, जिनकी कीमत फिलहाल 750 रुपये किलो है, तीन महीने पहले 300 रुपये प्रति किलो बिक रही थी . इसी तरह, लौंग की कीमत अप्रैल में 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 1,200 रुपये हो गई है.
व्यापारी इसके लिए कम पैदावार, चक्रवात बिपरजॉय के कारण खराब परिवहन और अब मानसूनी बारिश को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
तीन महीने में लगभग दोगुनी हुईं कीमतें
हजरतगंज में एक किराने की दुकान के मालिक ने कहा, 'हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हम उन्हें बहुत अधिक कीमत पर खरीद रहे हैं. जीरा और तरबूज के बीज की कीमतें तीन महीने में लगभग दोगुनी हो गई हैं.'
हल्दी-मिर्च जैसे मसालों के रेट में आ सकता है उछाल
बुआई के दौरान अधिक वर्षा के कारण मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव के कारण प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में किसानों ने सरसों जैसी अन्य फसलों की ओर रुख कर लिया है. उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश से हल्दी और मिर्च जैसे अन्य मसालों की कीमतों में उछाल आ सकता है.
बता दें कि टमाटर करीब 100 रुपये किलो पर बिक रहा है. इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. मौसम के चलते टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. इस वजह से इसके दाम में तेजी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़िएः दिल्ली के भजनपुरा में हनुमान मंदिर और मजार हटाई गई, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.