बेहद कम ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं किसान, जानिए कैसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार ने देश के किसानों को खेती करने के लिए कुछ समय पहले किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ उठाकर किसान खेती करने के लिए बेहद कम ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2021, 04:41 PM IST
  • जानिए किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना पड़ता है ब्याज
  • जानिए कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई
बेहद कम ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं किसान, जानिए कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिकी रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआअत की थी. इसी योजना के तहत किसानों को खेती के लिए आर्थिक रकम मुहैया कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को लांच किया गया था. 

बीते साल ही केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया था कि देश के लगभग 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश भर के किसानों को 2 करोड़ रुपये तक की राशि लोन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी. 

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना पड़ता है ब्याज 

देश के किसानों को खेती के लिए आवश्यक चीजें जैसे- खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ब्याज पर रकम उपलब्ध कराती है. 

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान ही इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को 9 से 11.50 प्रतिशत तक के बेहद कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है.  

अगर किसान तय समय पर इस रकम को लौटा देते हैं, तो उन्हें ब्याज में 2 से 3 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाती है. 

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को बिना 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के भी उपलब्ध कराया जाता है.  

कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई

किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए किसान के पास पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक अवश्य होना चाहिए. 

किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी होना चाहिए. 

इन बैंकों से किसान ले सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड 

देश की कई बैंकों में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं. किसान को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: CBSE के छात्र इस मोड में नहीं दे पाएंगे परीक्षाएं, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़