Air Conditoner के साथ पंखा चलाएं या नहीं, जानिए इससे जुड़े सारे सवालों के जवाब

अगर आप Air Conditioner का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस तरकीब को अपनाकर बिजली का बिल बचा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2021, 05:22 PM IST
  • जानिए क्या AC के साथ चलाना चाहिए पंखा
  • इन स्थितियों में AC के साथ न चलाए पंखा
Air Conditoner के साथ पंखा चलाएं या नहीं, जानिए इससे जुड़े सारे सवालों के जवाब

नई दिल्ली: देशभर में लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, ऐसे में लोगों को लगभग पूरे दिन AC चलाना पड़ रहा है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आप किन तरीकों को अपनाकर बिजली का बिल बचा सकते हैं. 

आप कुछ तरीकों को अपनाकर अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं और अपने कमरे को भी लंबे समय तक ठंडा रख सकते हैं. कई लोगों का यह मानना है कि एयर कंडिशनर के साथ पंखा चलाने से कमरा जल्दी ठंड हो जाता है, साथ ही यह काफी लंबे समय तक ठंडा रहता है. आइए जानते हैं कि AC के साथ पंखा चलाना कितना फायदेमंद या कितना नुकसानदायक:

क्या AC के साथ चलाना चाहिए पंखा
AC के साथ पंखा चलाने का यह फायदा होता है कि आपका कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है और कमरे के सभी हिस्से पंखे से फैली हवा से जल्दी ठंडे हो जाते हैं. हालांकि पंखे को फुल स्पीड में न चलाकर  थोड़ी कम स्पीड पर चलाना चाहिए, जिससे कि आपका कमरा काफी देर तक ठंडा रहता है. 

पंखा चलाने का क्या होता है फायदा?
AC के साथ पंखा चलाने का यह फायदा होता है कि आप AC नार्मल  तापमान पर भी चला सकते हैं, जिससे कि AC के कंप्रेशर पर कम जोर पड़ता है. इससे बिजली का बिल काफी कम आता है. आप पंखे के साथ AC चलाते हैं, तो काफी बिजली खर्च में भी अच्छी ठंडक का मजा ले सकते हैं. 

इन स्थितियों में न चलाए पंखा
अगर आपका कमरा छोटा है, तो आपको AC के साथ पंखा न भी चलाएं तो काम चला सकता है. अगर आपके कमरे में धूल है, तो आपको पंखा नहीं चलाना चाहिए. लगातार धूल पड़ने से आपका AC खराब हो सकता है.

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: योजना में हुए कई बड़े बदलाव, ध्यान दें वरना अटक सकती है किस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़