नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को 'मेरा राशन' App लांच की है. इस App को 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के लाभार्थियों के लिए राशन लेने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए लांच किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'वन नेशन वन राशन कार्ड' के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थी ही इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


'वन नेशन वन राशन कार्ड'  के लाभार्थियों को होगा फायदा


देश के कुल 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में से 32 में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को लागू कर दिया गया है.


इन राज्यों की 86 प्रतिशत जनसंख्या को 'वन नेशन वन राशन कार्ड'  योजना से जोड़ा जा चुका है.



अब तक 23.26 करोड़ लोगों को 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना से जोड़ा जा चुका है. 


अब सिर्फ दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ और असम ही ऐसे राज्य हैं, जो इस योजना से नहीं जुड़े हैं. 


यह भी पढ़िए: आयुष्मान भारत के तहत अब होगा कैशलेस इलाज, ESIC कर्मचारियों को मिलेगा फायदा


कोरोना काल में मिला योजना का लाभ


कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को राशन के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ा. उसके बाद ही केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लांच की थी. 


इस योजना के लागू होने से अब देश का कोई भी नागरिक देश के किसी भी कोने से राशन प्राप्त कर सकता है. 


दिसंबर, 2020 तक इस योजना से सिर्फ 12 राज्यों को ही जोड़ा जा सका था. अब इस योजना से 32 राज्यों को जोड़ा जा चुका है. 


बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए सरकार ने कई अभियान चलाए हैं. 


क्या हैं 'मेरा राशन' App के लाभ


इस Appके माध्यम से आप नजदीकी फेयर प्राइस शॉप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


आप दुकान पर उपलब्ध अनाज के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


आप अपने पिछले लेन-देन की जानकारी भी इस Appके माध्यम से जान सकते हैं. 



प्रवासी नागरिक अपने प्रवास से जुड़ी सारी जानकारी इस Appके माध्यम से दर्ज कर सकते हैं. 


इस Appके माध्यम से आप किसी भी दुकान के बारे में फीडबैक भी दे सकते हैं. 


अभी यह Appसिर्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है. 


आने वाले दिनों में इस Appको 14 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. 


यह भी पढ़िए: जानिए क्या है NSC, जिसमें ममता बनर्जी ने किया है निवेश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.