नई दिल्ली: पिछले हफ्ते लगातार बारिश के बाद दिल्ली में अब एक बार पिर से धूम निकलने लगी लगी है. बुधवार को दिल्ली का मौसम खुला-खुला सा नजर आया. साथ ही आज दिल्ली में तापमान भी ज्यादा रहा. हालांकि मौसम विभाग ने आज भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
आज ज्यादा रहेगा दिल्ली का पारा
दिल्ली में बुधवार को पारा चढ़ा रहा. राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
देश के इन हिस्सों से वापस लौट सकता है मानसून
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्रों से अगले दो से तीन दिनों में लौटने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके बाद यह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से एक-दो अक्टूबर तक लौट जाएगा.
दिल्ली में फिर बरस सकते हैं बादल
पलावत ने कहा कि हालांकि, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र तेज होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है जो उत्तर-पश्चिम दिशा में मध्य प्रदेश तक जाएगा. इसके कारण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच बारिश होने का अनुमान है. चक्रवाती परिस्थितियों और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण दिल्ली में 21 सितंबर से 24 सितंबर के बीच लगातार बारिश हुई थी.
यह भी पढ़ें: Cancel Train List: महामना एक्स. आज है कैंसल, बुधवार को नहीं चलेंगी 193 ट्रेनें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.