भोपाल: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य में जेल प्रहरी (Jail Prahari) की पोस्ट पर भर्तियां जारी की है. अगर आप हाईस्कूल पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास बड़ा मौका है. अगर आप जॉब के लिए इच्छूक हैं और जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो इन पदों पर जरूर आवेदन करें.
कुल पदों की संख्या
MPPEB को राज्य की विभिन्न जेलों के लिए 282 योग्य उम्मीदवारों के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
सैलेरी
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 - 62,000 रुपये मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर मांगे आवेदन.
तारीख
आवेदन 27 जुलाई 2020 से शुरु हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त, 2020 है.
आवेदन शुल्क
जेल प्रहरी की पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय की गई है और वहीं एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा.
चयनित प्रक्रिया
जेल प्रहरी पोस्ट पर भर्ती के लिए दो राउंड के एग्जाम कराए जाएंगे. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. दोनों शिफ्ट की परीक्षा 3-3 घंटे की होगी. एग्जाम भी ऑनलाइन कराए जाएंगे.
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.peb.mp.gov.in