NEET UG 2023 Date: एनटीए ने नीट यूजी और सीयूईटी परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

NEET UG Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि चिकित्सा पाठ्क्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) परीक्षा सात मई 2023 को आयोजित की जाएगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2022, 12:06 PM IST
  • जानिए कब होगी नीट 2023 परीक्षा
  • इस दिन होगी सीयूईटी परीक्षा 2023
NEET UG 2023 Date: एनटीए ने नीट यूजी और सीयूईटी परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि चिकित्सा पाठ्क्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) परीक्षा सात मई 2023 को आयोजित की जाएगी. 

इस दिन होगी सीयूईटी परीक्षा 2023 

एनटीए ने घोषणा की कि केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) के दूसरे संस्करण का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस साल सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर दी गई है.” 

जानिए कब होगी नीट 2023 परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा गणतंत्र दिवस को छोड़कर 24 से 31 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. एनटीए ने बताया था कि परीक्षा का दूसरा सत्र अप्रैल में होगा और इसके लिए आवेदन 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे. 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़िए: Benefits of Curry Leaves Water: बालों की हर समस्या से मिलेगा छुटकारा, अगर इस तरह करेंगे करी पत्ते का इस्तेमाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़