NIA ने निकाली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. देश के सबसे प्रतिष्ठिट संस्थानों में से एक नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी  (NIA) ने भर्तियां जारी की है. जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 28, 2020, 03:40 PM IST
    • अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 25 जुलाई 2020
    • किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा
NIA ने निकाली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: सरकारी जॉब की चाहत रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने वेकेंसी जारी की है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 25 जुलाई 2020 तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पदों के नाम 
विभाग ने इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

कुल खाली पदों की संख्या
विभाग की तरफ से कुल 60 पदों पर भर्तियां जारी की गई है. इस वेकेंसी में इंस्पेक्टर पद के लिए 17 सीट और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 43 सीट हैं.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है.

सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को भुगतान पदों के अनुसार किया जाएगा जिसमें इंस्पेक्टर को 9300 से 34800 रुपए, ग्रेड पे- 4,600/- रुपए, सब-इंस्पेक्टर - 35,400 से 1,12,400 रुपए, ग्रेड पे- 4,200/- रुपए तक का भुगतान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
इस वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.

यूपी बोर्ड के टॉपर्स पर खूब मेहरबान सरकार, जानिए क्या-क्या मिल रही सौगात.

आयु सीमा 
आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 56 साल (उम्र का कैलकुलेशन 25 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा) तय की गई है.

चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, शॉर्ट लिस्टिंग, पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

जरूरी तारीख
ऑफलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 25 जून 2020
ऑफलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 25 जुलाई 2020

जॉब लोकेशन
वेकेंसी में चुने गए कैंडिडेट की पोस्टिंग सीट के मुताबिक, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, कोच्चि, जम्मू, रायपुर और चंडीगढ़ में होगी. 

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://nia.gov.in/

ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर कैंडिडेट को ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म को एनआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस फॉर्म को अच्छी तरह भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अटैच कर नीचे दिए पते पर 25 जुलाई 2020 तक भेज दें  -
 "SP (Adm), NIA HQ, Opposite to CGO complex, Lodhi Road, New Delhi 110003".

ट्रेंडिंग न्यूज़