कोरोना: कागज़ या अखबार खतरनाक नहीं, बाल दाढ़ी और कपड़े भी कम नुकसानदेह

ये खबर राहत देने वाली है क्योंकि सबसे अधिक करेंसी के रूप में कागज़ को ही हम छूते हैं, ऐसे में कागज़ अगर कोरोना फैलाने का काम नहीं करता है तब तो कोरोना वायरस अब एक हाथ से दूसरे हाथ में आसानी से नहीं फ़ैल पायेगा, ये बात तो पक्की है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2020, 11:00 PM IST
    • कागज और करेन्सी नहीं फैलाएंगे कोरोना
    • बाहर से घर आने के बाद डरने की ज़रूरत नहीं
    • वायरस के कपड़ों तक पहुँचने की संभावना कम
    • बाल और दाढ़ी में वायरस के जमा होने की संभावना कम है
कोरोना: कागज़ या अखबार खतरनाक नहीं, बाल दाढ़ी और कपड़े भी कम नुकसानदेह

नई दिल्ली.   लोगों ने हाथ मिलाना तो छोड़ ही दिया है और लॉकडाउन बीत जाने के बाद भी लोग एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे इसकी उम्मीद बहुत ही कम है. ऐसे में क्या चीज़ है वो जो अक्सर एक हाथ से दूसरे हाथ में जाते हुए तमाम हाथों से गुज़रेगी - तो वह वस्तु है करेंसी नोट याने कि हमारा रुपया.

 

करेन्सी नहीं फैलाएगी कोरोना  

अमेरिका के न्यूयार्क शहर से चल कर आई ये खबर आम आदमी के लिए काफी राहत देने वाली सिद्ध हो सकती है. हिन्दुस्तन का आम आदमी अभी पेपर करेंसी इस्तेमाल करता है और प्लास्टिक करेन्सी या ऑनलाइन पेमेंट अभी भी उसके लिए आसान और सहज नहीं हो पाया है. इसलिए हिन्दुस्तानी रुपये के भरोसे ज़िंदगी गुज़ारने वाला आम हिन्दुस्तानी अब कोरोना का शिकार नहीं होगा, ये बड़ी राहत की खबर है.

बाहर से आने के बाद डरने की ज़रूरत नहीं 

न्यूयॉर्क के चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि बाहर से आकर कपड़े बदलने और नहाने की भी जरूरत नहीं है यदि आप बाहर पर्याप्त सावधानी रखते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो यदि आप बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन कर रहे हैं, तो आपको घर पहुंचकर कपड़े बदलने और नहाने की जरूरत नहीं है किन्तु  हाथ बार-बार धोना बहुत आवश्यक है. 

 

वायरस के कपड़ों तक पहुँचने की संभावना कम 

विशेषज्ञों ने कहा कि किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने से वायरस के कण किसी भी सतह पर पहुंच सकते हैं, लेकिन उनके आपके कपड़ों तक पहुंचने की संभावनाएं वास्तव में कम है. यद्यपि एक अध्ययन में पता चला है कि वायरस  के कण आधे घंटे तक हवा में रह सकते हैं लेकिन वर्जीनिया टेक में ऐरोसोल साइंटिस्ट लिंसे मार इस बात को वैज्ञानिक ढंग से समझाती हैं कि एक छोटी बूंद हवा में तैर तो सकती है परन्तु ऐयरोडायनेमिक्स के कारण वह बूँद आपके वस्त्रों पर जमा नहीं हो सकती.

क्या बाल और दाढ़ी में वायरस जमा हो सकता है

न्यूयॉर्क के ही संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंड्रयू जैनोस्की संक्रमण की एक पूरी प्रक्रिया को समझाते हैं. वे कहते हैं कि अगर किसी ने आपके सिर के पीछे छींका तो उसके द्वारा उत्सर्जित वायरस के कण बहुत सारे होने चाहिए. इसके उपरान्त आपको बालों के उस हिस्से को छूना होगा. फिर आपको अपने चेहरे और शरीर के दूसरे भागों को छूना होगा. वे कहते हैं कि संक्रमण फैलने के लिए इतनी सारी चीजों का एक शृंखला में पूरा होना जरूरी है जिसकी संभावना अधिक नहीं होती. इस कारण कोरोना वायरस फैलने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है. बस आपको  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और फिर  आपको चिंतित नहीं होना है. 

ये भी पढ़ें. चीनी वायरस कुछ नहीं बिगाड़ नहीं पाया छोटे पैकेट ताइवान का 

ट्रेंडिंग न्यूज़