सरकार की इस उपलब्धि से करीब 20 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, पीएम मोदी ने दिया संकेत

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, भाकत ने पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल मिलाने में बड़ी कामयाबी और उपलब्धि हासिल की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 6, 2022, 08:47 AM IST
  • तेल में इथेनॉल मिलाने पर बड़ी उपलब्धि
  • इस कदम से करीब 20 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल
सरकार की इस उपलब्धि से करीब 20 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, पीएम मोदी ने दिया संकेत

नई दिल्ली. महंगे पेट्रोल-और डीजल से परेशान चल रहे देश के आम आदमी के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. जल्दी ही आपको महंगा पेट्रोल-डीजल भरवाने से मुक्ति मिलने वाली है. इस बात का संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. 

कैसे सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

दरअसल विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, भाकत ने पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल मिलाने में बड़ी कामयाबी और उपलब्धि हासिल की है. भारत ने तय वक्त से 5 महीने पहले ही पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल ब्लेंडिंग करने के के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. 

पीएम मोदी ने बताया कि साल 2014 में भारत में केवल डेढ़ फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग की जाती थी. पीएम ने बताया कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को हासिल करने से तीन फायदे हुए हैं. पहला इससे करीब 27 लाख टन कार्बन एमिशन कम हुआ है. दूसरा,भारत को 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है. और तीसरा इथेनॉल ब्लेंडिंग की वजह से देश के किसानों को 8 सालों के भीतर ही 600 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 

जल्द ही इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां

पिछले दिनों केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसे संकेत दिए थे कि देश में जल्द ही इथेनॉल से चलने वाले वाहन शुरू हो सकते हैं. इसके लिए वे सरकार और कंपनियों के स्तर पर बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार ग्रीन और वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. 

बता दें कि,  इथेनॉल ब्लेंडिंग के बढ़ने से लोगों को मंहगा पेट्रोल-डीजल खरीदने से राहत मिलेगी. इथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने हर लीटर ईंधन के इस्तेमाल पर करीब 20 रुपये की बचत हो सकेगी. सरकार ने साल 2025 तक पेट्रोल में करीब 20 फीसदी इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है.  

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए अच्छी खबर, सरकारी तेल कंपनियां यहां लगाएंगी 900 ई-चार्जिंग स्टेशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़