नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियां लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ाती जा रही हैं. महंगाई की ये मार सबसे ज्यादा आम परिवार के लोगों को परेशान कर रही है. अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन रविवार को फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है.
जानिए दिल्ली में कितने पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिससे यहां इसकी कीमत बढ़कर 109.34 रुपये हो गई, जबकि डीजल की कीमतें भी इसी अंतर से बढ़कर 98.07 रुपये तक पहुंच गई हैं.
मुंबई में सबसे महंगा हुआ ईंधन
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमतें अब बढ़कर 115.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है, जो फिलहाल सभी महानगरों में सबसे अधिक है.
देशभर में 35-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
देशभर में भी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35-40 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ी हैं, लेकिन पेट्रोलियम उत्पादों पर स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरों में भिन्नता है.
37 दिन में 29 बार बढ़े दाम
ईंधन की कीमतों में अब लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी हुई है. डीजल की कीमतें अब पिछले 37 दिनों में से 29 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में इस दौरान 9.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
देश के कई हिस्सों में 100 रुपये से अधिक ईंधन
डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है. यह दिल्ली में भी इस स्तर को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गया है, जहां रविवार को यह 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका की विज्ञान प्रतियोगिता में भारतीय छात्रों ने मारी बाजी, 14 वर्षीय अकीलन ने रचा इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.