PM Awas Yojana में अब तक नहीं मिला घर? जानिए कैसे मिलेगा फायदा

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को आशियाना दिया जाता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 12, 2021, 10:01 AM IST
  • जानिए इस योजना के तहत कैसे करें आवेदन
  • सभी को आवास दिलाना है योजना का लक्ष्य
PM Awas Yojana में अब तक नहीं मिला घर? जानिए कैसे मिलेगा फायदा

नई दिल्लीः PM Awas Yojana: केंद्र सरकार देशभर में बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना दे रही है. सरकार की इस योजना का कई लोग फायदा उठा चुके हैं, लेकिन अब भी जागरूकता के अभाव में तमाम लोग इस योजना से वंचित हैं. ऐसे ही लोगों को हम बता रहे हैं कि कैसे वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने सपनों का घर बना सकते हैं. 

ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका
PM Awas Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें हैं, अन्यथा आपका आवेदन रद्द हो जाएगा. पीएम आवास योजना के तहत आवेदन के लिए सबसे पहले http://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको Citizen Assessment पर क्लिक करके एक विकल्प चुनना होगा. अगर आप स्लम में रहते हैं तो आपको For Slum Dwellers पर क्लिक करना होगा. नहीं तो Benefit under 3 components पर क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा, उसमें अपना Aadhaar Card का नंबर दर्ज करें. इसके बाद डेक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करके चेक के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. यहां मांगी गईं जानकारियां भरकर सब्मिट करें. इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर (आवेदन क्रमांक) मिलेगा. इसे प्रिंट कराकर अपने पास रख लें. आगे आपके आवेदन की स्थिति का पता लगाने में यह काम आएगा. 

ये हैं जरूरी शर्तें
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले की उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए. उसके पास अपना पक्का घर नहीं होना चाहिए. वह कच्चे घर या किराये के घर में रहता हो. योजना के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं.
 
2015 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि PM Awas Yojana के तहत बेघर लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए नियम अलग-अलग हैं. इस योजना का उद्देश्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने साल 2015 में पीएम आवास योजना को लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़