नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य के साथ साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों के खाते में हर चार माह के अंतराल पर 2,000 रुपये की किस्त के रूप में भेजी जाती है. 


योजना ने रचा इतिहास


भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, PM Kisan Yojana देश के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. 


अब तक इस योजना से लगभग 11 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं. बीते दो सालों में इन किसानों के खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. 



इस योजना के शुरूआती 18 दिनों में ही लगभग एक करोड़ किसानों के खाते में योजना की किस्त भेज दी गई थी.


इतने कम समय में ही लाभार्थी की पहचान से लेकर उसके दस्तावेजों को सत्यापित तक करने का काम बहुत तेजी से पूरा कर लिया गया था. 


अब तक इस योजना की सात किस्तें जारी की जा चुकी हैं. जल्द ही इस योजना की आठवीं किस्त भी किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.


यह भी पढ़िए: UTS Rail Ticket: बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को राहत, रेलवे ने बहाल की यह सेवा


राज्यों ने निभाई अहम भूमिका


कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बयान में कहा है कि PM Kisan Yojana के सफल क्रियान्वन में राज्यों ने बहुत अहम भूमिका निभाई है.


उन्होंने देश की सभी राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे लाभार्थियों की पात्रता की जांच करने में कोई जल्दबाजी न करें.



राज्य सरकार यह प्रयास करें कि राज्य का हर योग्य किसान PM Kisan Yojana से जुड़े और इस योजना का लाभ उठाए.


कृषि मंत्री ने योजना के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास देश के सभी किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए पर्याप्त बजट है.


यह भी पढ़िए: जानिए 12 सालों में कितना बदला WhatsApp, कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.