नई दिल्ली: बजट सत्र में हुए जोरदार हंगामे के बाद सोमवार को राज्यसभा में PM Modi ने अपनी बात रखते हुए देश के नागरिकों के अथक प्रयासों के बारे सदन को अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने किसानों को भड़काने के लिए विपक्ष की भर्त्सना की. उन्होंने कोरोना काल में भारत की जीत को लोगों की जीता कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान बिल पर बोले प्रधानमंत्री 
​प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, विपक्ष लगातार किसानो को भड़काने का काम कर रहा है. हम खेती से जुड़ी मूल समस्या को समझने का प्रयास नहीं कर पा रहे हैं. आज देश में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा किसानों के पाद दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है. इन 12 करोड़ किसानों की चिंता पुरानी सरकारों ने नहीं की, लेकिन हमारी सरकार ने इन किसानों के बारे में सोचा है. 


किसानों को हुआ लाभ 
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, हम किसानों के लिए PM Kisan Yojana लेकर आए. हमने 10 करोड़ से भी अधिक किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाई. अगर बंगाल सरकार हमारी मदद करती, तो बंगाल के किसान भी इस योजना से लाभान्वित होते. हमने किसानों को पेंशन दी. ग्राम सड़क योजना के माध्यम से किसानों की तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया. 


प्रधानमंत्री ने किया विपक्ष का घेराव
हमारे देश में डेयरी उद्योग का योगदान कृषि क्षेत्र के 28 प्रतिशत के बराबर है. भारत में डेयरी उद्योग की कुल कीमत लगभग आठ लाख करोड़ रुपये है. विपक्ष हमें बताए कि क्या डेयरी उद्योग में लिप्त लोगों के पशुओं पर कब्जा हो गया. शास्त्री जी के काल में, वाम दलों ने तब भी कृषि कानूनों का विरोध किया था. जबकि हम हरित क्रांति के बाद ही गेंहू उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुए. 


आंदोलनकारियों से प्रधानमंत्री की अपील
हमारे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार किसानों से बातचीत के दौर में लगे हुए हैं. मेरी आंदोलनकारियों से अपील है कि वे बुजुर्ग किसानों को धरनास्थल से ले जाएं. किसान आंदोलन को खत्म कर दें. विपक्ष किसानों के बहाने अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहा है. कई विदेशी लोग हमारे देश के किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. किसान आंदोलन में बहुत से लोग जो असल जीवन में सिर्फ आंदोलनजीवी हैं. वे हमेशा इधर-उधर आंदोलन करके ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. 


MSP पर बोले PM Modi
तीन नए कृषि कानूनों में सबसे अधिक चर्चा के विषय पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, देश में हमेशा से ही MSP था और आगे आने वाले समय में भी किसानों को MSP का लाभ मिलता रहेगा. 


 


यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: अब जरूरी होगा जमीन का दाखिल खारिज, जानिए कब आएगी आठवीं किस्त



कोरोना पर जीत, हिंदुस्तान की जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में, महाकवि मैथिलीशरण गुप्त की कविता में अपने कुछ शब्दों को जोड़ते हुए कहा, 'अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है, तेरा कर्मक्षेत्र बड़ा है. पल-पल है अनमोल. अरे भारत उठ आंखें खोल. हर बाधा-हर बंदिश को दौड़, अरे भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़.'


हम कोरोना जैसे एक अनजान दुश्मन से लड़ रहे थे, जिससे लड़ने के लिए हमें नए रास्ते खोजने थे और देश को बचाने का काम करना भी था. कोरोना पर भारत की जीत किसी सरकार अथवा किसी एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि यह पूरे हिंदुस्तान की जीत है.   
हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिए, जो लोगों के प्रयास को नीचा आंकते हैं. यह सभी के प्रयासों का परिणाम है. हम पोलियो जैसे महामारी पर भी इसी तरह विजय पाए थे. इतने कम समय में वैज्ञानिकों ने लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराकर देश को गौरवान्वित किया है. भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण मिशन का साक्षी बना है. 


आत्मनिर्भर भारत में निवेश
भारत की क्षमता को देखते हुए कई विदेशी कंपनियां आत्मनिर्भर भारत की पहल में निवेश करना चाहते हैं. हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. हमने गरीब परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया. हमने ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जो देश के गरीब वर्ग के जीवन को सुविधाजनक बनाएंगी.


यह भी पढ़िए: Birthday Special: जवान बेटे की मौत के दर्द ने जगजीत सिंह को बना दिया था 'गजल सम्राट'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.