Quiz: पहला iPhone किस साल के किस महीने में लॉन्च हुआ था?

Gk Trending Quiz: क्या आप टॉप GK सवालों की तलाश में हैं? तो मान लीजिए कि आपकी तलाश अब पूरी हो गई है. GK के सवाल लगभग सभी छात्रों के लिए उपयोगी है और प्रत्येक छात्र को सामान्य ज्ञान (General Knowledge) बढ़ाने के लिए सवाल के जवाब देने चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2023, 05:00 PM IST
  • 29 जून 2007 को पहला iPhone लॉन्च किया गया था
  • कैरोलिना रीपर दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है
Quiz: पहला iPhone किस साल के किस महीने में लॉन्च हुआ था?

Gk Trending Quiz: क्या आप टॉप GK सवालों की तलाश में हैं? तो मान लीजिए कि आपकी तलाश अब पूरी हो गई है. GK के सवाल लगभग सभी छात्रों के लिए उपयोगी है और प्रत्येक छात्र को सामान्य ज्ञान (General Knowledge) बढ़ाने के लिए सवाल के जवाब देने चाहिए. सामान्य जागरूकता CBT परीक्षा के साथ-साथ अन्य पेपर को पास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

सवाल 1- इंग्लैंड का सबसे छोटा शहर कौन सा है?
जवाब 1- ग्रेटर लंदन के भीतर स्थित लंदन शहर केवल 1.2 वर्ग मील में फैला है.

सवाल 2- Joe Biden का मिडिल नाम क्या है?
जवाब 2- उनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है.

सवाल 3- दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
जवाब 3- कैरोलिना रीपर

सवाल 4- किस देश को 'लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन' के नाम से जाना जाता है?
जवाब 4- भूटान

सवाल 5- मानव शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब 5- त्वचा

सवाल 6- टावर ऑफ साइलेंस कहां स्थित है?
जवाब 6- भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद है.

सवाल 7- पहला iPhone किस साल के किस महीने में लॉन्च हुआ था?
जवाब 7- 29 जून 2007 को पहला iPhone लॉन्च किया गया था.

सवाल 8- पर्ल सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 8- हैदराबाद

ये भी पढ़ें- अब स्कूली किताबों में 'India' की जगह 'Bharat' पढ़ने को मिलेगा! NCERT की बड़े बदलाव की सिफारिश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़