नई दिल्लीः Rain Forecast: बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. जहां मार्च के शुरुआती दिनों में गर्मी पड़ी, वहीं बाद के दो सप्ताह बारिश के चलते ठंड बढ़ गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च के आखिरी दो हफ्ते 73 साल में दस सबसे ठंडे सप्ताह में रहे. दिल्ली में मार्च में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.31 डिग्री कम रहा. दिल्ली में 34वीं बार मार्च में इस तरह का ठंडा मौसम रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च के शुरुआती दो हफ्ते सामान्य से 2.1 डिग्री और 1.9 डिग्री ज्यादा गर्म थे, वहीं बाद के दो हफ्तों में तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री और 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
इन जगहों पर आज बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर ओले पड़ने के भी आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी अलग-अलग जगहों पर बादल बरसे. तेज हवा चली और बादल भी गरजे.
राजस्थान में कई जगहों पर हुई बारिश
उधर, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक बारिश कोटपुतली और जयपुर में 40-40 मिमी. व गंगानगर में 23.3 मिमी. दर्ज की गई.
तीन अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक, एक अप्रैल से इस विक्षोभ का असर समाप्त होने तथा 1-2 अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. तीन अप्रैल को एक और नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे राज्य के बीकानेर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में एक बार फिर मेघगर्जन, तेज हवाएं व हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़िएः योगी सरकार का आदेश, इस कक्षा तक बच्चे नहीं होंगे फेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.