Bank Holidays: जल्द निपटा लें अपने काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in April: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इसके साथ ही नए वित्त वर्ष की भी शुरुआत होगी. नए वित्त वर्ष के पहले दिन बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होती है. वहीं, पूरे महीने लगभग 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 29, 2022, 05:12 PM IST
  • पहले दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज
  • दूसरे और चौथे शनिवार को होगी छुट्टी
Bank Holidays: जल्द निपटा लें अपने काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्लीः Bank Holidays: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इसके साथ ही नए वित्त वर्ष की भी शुरुआत होगी. नए वित्त वर्ष के पहले दिन बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होती है. वहीं, पूरे महीने लगभग 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 15 दिन की छुट्टियां अलग-अलग जोन में अलग-अलग दिन होंगी.

दूसरे और चौथे शनिवार को होगी छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. भारत में बैंक कब बंद रहेंगे यह आरबीआई और स्‍थानीय स्‍तर पर कभी-कभी राज्‍य सरकारें भी तय करती हैं. आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक होलीडे लिस्ट के अनुसार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

1 अप्रैल: नए महीने और फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन अधिकतर जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. क्योंकि एक अप्रैल को बैंक खातों की क्लोजिंग होती है. 
2 अप्रैलः गुड़ी पाड़वा/उगाडी पर्व/नवरात्र का पहला दिन आदि के चलते बेलापुर, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, बेंगलुरु और श्रीनगर जोन में छुट्टी रहेगी. 
3 अप्रैलः इस दिन रविवार के चलते छुट्टी रहेगी.

4 अप्रैलः सरहुल के मौके पर रांची जोन के बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
5 अप्रैलः बाबू जगजीवन राम की जयंती के चलते हैदराबाद जोन में छुट्टी रहेगी.
9 अप्रैलः महीने के दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी.

10 अप्रैलः रविवार की छुट्टी.
14 अप्रैलः बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती/महावीर जयंती/तमिल नववर्ष/बिजू पर्व/बोहार बिहू/बैशाखी के चलते शिलांग और शिमला जोन छोड़कर सभी जगह छुट्टी रहेगी.
15 अप्रैलः गुड फ्राइडे/विशू/बिहाग बिहू/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस के चलते जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सब जगह बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

16 अप्रैलः बोहाग बिहू के चलते गुवाहाटी में  बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैलः रविवार की छुट्टी.
21 अप्रैलः गड़िया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में छुट्टी.

23 अप्रैलः चौथे शनिवार के चलते कामकाज नहीं होगा.
24 अप्रैलः रविवार की छुट्टी.
29 अप्रैलः शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 

यह भी पढ़िएः PAN-Aadhaar Link: जल्द अपने आधार को पैन से करा लें लिंक, वरना रुक जाएगा आपका काम! समझें पूरा प्रोसेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़