उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर वेकेंसी

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर वेकेंसी जारी की है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं तो नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2020, 07:23 PM IST
    • ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 04 दिसंबर 2020
    • ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 28 दिसंबर 2020
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर वेकेंसी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL) ने आवेदन जारी किया है. अगर आप इस पद पर सरकार नौकरी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 28 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पद का नाम 
विभाग ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर भर्तियां जारी की है.

कुल खाली सीटों की संख्या
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर कुल 212 सीटें जारी की है.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 4,4900/ रुपये प्रति माह (Level -7) सैलेरी के रूप में दी जाएगी.

जॉब लोकेशन
चयनकर्ताओं का नौकरी का स्थान उत्तर प्रदेश में कहीं भी किया जा सकता है.

उम्रसीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2020 से किया जाएगा और आरक्षण नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.

महाराष्ट्र में संतों के आगे झुकी उद्धव सरकार! खुल गए सभी मंदिर, जानिए नियम, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.

आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1000 रुपये जमा करने हैं. उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडि़डेट को 700 रुपये और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 रुपये जमा करने हैं. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एसबीआई चालान के जरिए कर सकते हैं.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 04 दिसंबर 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 28 दिसंबर 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 30 दिसंबर 2020
परीक्षा की अनुमानित तारीख - फरवरी 2020 के पहले सप्ताह में.

जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://http://upenergy.in

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

 

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़