SBI: बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना हुआ आसान, अब घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक ब्रांच

SBI ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसका लाभ उठाकर अब ग्राहक घर बैठे ही अपनी बैंक ब्रांच बदलवा सकते हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2021, 01:40 PM IST
  • जानिए कैसे बदलें अपनी बैंक ब्रांच
  • बैंक ब्रांच बदलने की क्या हैं शर्तें
SBI: बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना हुआ आसान, अब घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक ब्रांच

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अभी तक SBI ग्राहकों को अपनी बैंक शाखा बदलने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे. 

लेकिन अब SBI ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसका लाभ उठाकर अब ग्राहक घर बैठे ही अपनी बैंक ब्रांच बदलवा सकते हैं. 

कोरोना महामारी के कारण SBI ने बैंक के कामकाज का समय घटा दिया है साथ ही नकद लेन-देन से जुड़े कामों को छोड़कर अभी कई अन्य चीजों पर रोक लगाकर रखी गई गई है. ऐसे में SBI ने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक ब्रांच बदलने की सुविधा प्रदान की है. 

कैसे ऑनलाइन बदलें अपनी ब्रांच

अब आप इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए भी अपनी SBI ब्रांच बदल सकते हैं. 

आपको अपनी बैंक ब्रांच बदलने के लिए सिर्फ एक रिक्वेस्ट डालनी होगी, जिसके लिए आपको अपने ब्रांच कोड की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. 

आपको उस बैंक का ब्रांच कोड भी पता होना चाहिए, जहां आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं. 

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: आज जारी होगी आठवीं किस्त, जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ

क्या है प्रोसेस

  • अपनी बैंक ब्रांच बदलने के लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर विजित करना होगा.

  • इसके बाद आपको  'Personal Banking' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी इन्टरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर दिख रहे 'e-service' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'Transfer Savings Account' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको वह अकाउंट सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं. 

  • इसके बाद आपको उस ब्रांच का ब्रांच कोड यानी IFSC कोड डालना होगा, जहां आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं. 

  • इसके बाद आपको 'Confirm' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. 

  • आपको वह OTP भरकर 'Confirm' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपका बैंक अकाउंट कुछ दिनों में दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

  • आप YONO SBI App के जरिए भी अपनी बैंक ब्रांच बदल सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: PM kisan Yojana: देश के किसानों को बड़ा तोहफा, प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की योजना की आठवीं किस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़