नई दिल्ली: देश के किसानों को कोरोना महामारी के बीच एक बड़ा तोहफा मिला है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की आठवीं किस्त जारी कर दी है.
किसानों को मिला तोहफा
आज पूरा देश एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ी राहत दी है. शुकवार को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की आठवीं किस्त जारी कर दी है.
उन्होंने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग प्रोग्राम के दौरान योजना की आठवीं किस्त जारी की. उन्होंने देश के किसानों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया.
8th instalment under #PMKisan is being released. Watch. https://t.co/aTcCrilMKE
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2021
पीएम मोदी द्वारा इस योजना की आठवीं किस्त को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद आज ही इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2,000 रुपये भेज दिए जाएंगे.
यह भी पढ़िए: ईद उल फितर आज, इन शानदार Eid mubarak wishes Messages के साथ यादगार बनेगा त्योहार
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान हुए लाभान्वित
अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना से 11 करोड़ से भी अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है.
इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हर किसान को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह रकम किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है.
Prime Minister Narendra Modi releases the 8th installment of financial benefit under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme via video conferencing pic.twitter.com/6P5s5Gj4Sh
— ANI (@ANI) May 14, 2021
कृषि मंत्रालय हर चार माह के बाद एक किस्त जारी करता है. इस योजना की आठवीं किस्त अप्रैल में जारी की जानी थी, लेकिन यह किस्त कुछ दिनों बाद अब मई में जारी कर दी गई है.
इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में अब तक 14,000 रुपये भेजे जा चुके हैं.
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का Status
अब आप घर बैठे ही यह जान सकते हैं कि आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan Yojana) की आठवीं किस्त आ गई है अथवा नहीं. इसके लिए आपको इस सामान्य सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
अपनी किस्त का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर 'Farmers Corner'के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको यहां पर उपलब्ध 'लाभार्थी सूची' (Beneficiary Status) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको यहां पर अपने इलाके से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम आदि भरना होगा.
सारी जानकारी भरने के बाद आपको 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर इस योजना की आठवीं किस्त का status खुलकर सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: आज जारी होगी आठवीं किस्त, जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.