नई दिल्ली: देश का सबसे प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आज से यानी 27 जुलाई 2020 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
SBI में ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी जारी की गई है.
कुल खाली सीटों की संख्या
बैंक में बड़ी संख्या में कुल 3850 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह JMGS-I के तहत सैलेरी दी जाएगी. इसके अलावा दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. उम्र का कैलकुलेशन 1 अगस्त 2020 के आधार पर किया जाएगा. यानी कैंडिडेट की जन्मतिथि 02-08-1990 से पहले की नहीं होनी चाहिए.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी.
आवेदन शुल्क
एसबीआई की इस वेकेंसी में अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी (General/EWS/OBC) के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 750 रुपए जमा करने हैं. फीस पेमेंट ऑनलाइन करना है. पेमेंट यहीं पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये करना है. ध्यान रहे, फीस एक बार जमा हो जाने के बाद रिफंड नहीं होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करनी है.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 27 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 16 अगस्त 2020
चयनित प्रक्रिया
वेकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
भारतीय स्टेट बैंक की इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करना है. दूसरा कोई माध्यम वैलि़ड नहीं होगा. इसके लिए कैंडिडेट को बैंक की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा-
http://sbi.co.in/careers