Noida Schools Closed: नोएडा में सभी स्कूलों की पड़ी छुट्टियां, जानें- बच्चों को कब तक स्कूल जाने की जरूरत नहीं?

Noida School Closed: 2 जनवरी से अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 2, 2025, 07:25 PM IST
  • राज्य बोर्ड, CBSE और ICSE सहित सभी बोर्डों पर बंद लागू
  • जिला मजिस्ट्रेट ने भीषण ठंड और घने कोहरे को बताया कारण
Noida Schools Closed: नोएडा में सभी स्कूलों की पड़ी छुट्टियां, जानें- बच्चों को कब तक स्कूल जाने की जरूरत नहीं?

Noida News: नोएडा में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके चलते जिला मजिस्ट्रेट ने सभी बोर्ड के 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. 2 जनवरी से अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है.

कक्षाओं को बंद करने के आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य के तहत पंजीकृत सभी स्कूलों पर लागू होंगे.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने नोएडा के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है.

पत्र में पंवार ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कहा है कि सुबह स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी होगी. यदि कोई स्कूल आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा. यह आदेश जिलाधिकारी के अगले आदेश तक लागू रहेगा.

नोएडा का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार नोएडा में ठंड का दौर जारी है और गुरुवार को तापमान 8 से 17 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 से 6 जनवरी तक नोएडा में कोहरा और धुंध छाई रहेगी.

ये भी पढ़ें- 'हमने किसान नेता का अनशन तोड़ने का आदेश नहीं दिया...', सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को क्यों लगाई फटकार?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़