Sisters Day 2023 Wishes: प्यारी बहना को दें शुभकामनाओं का गहना, ये संदेश बना देंगे आपका सिस्टर्स डे

Sisters Day 2023 Wishes: आज सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है. हर साल अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. बहन के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. लोग इस दिन अपनी बहनों को शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही उन्हें उपहार भी देते हैं. वैसे भारत में बहन और भाई के प्यार को समर्पित रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. यह भी इसी महीने आने वाला है. आज सिस्टर्स डे के मौके पर अपनी बहन को इन शुभकामना संदेश देकर स्पेशल फील करा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2023, 12:10 PM IST
  • आज है सिस्टर्स डे
  • बहनों को दें बधाई
Sisters Day 2023 Wishes: प्यारी बहना को दें शुभकामनाओं का गहना, ये संदेश बना देंगे आपका सिस्टर्स डे

नई दिल्लीः Sisters Day 2023 Wishes: आज सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है. हर साल अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. बहन के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. लोग इस दिन अपनी बहनों को शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही उन्हें उपहार भी देते हैं. वैसे भारत में बहन और भाई के प्यार को समर्पित रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. यह भी इसी महीने आने वाला है. आज सिस्टर्स डे के मौके पर अपनी बहन को इन शुभकामना संदेश देकर स्पेशल फील करा सकते हैं.

बहनों को भेजें ये शुभकामनाएं

मेरे लक को गुड लक बनाती है, 
मेरी बहन ही है जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
बहन दिवस की शुभकामनाएं! Happy Sisters Day

प्यार भी करती है, मुझे डांटती भी है, 
वो बहन ही है जो, मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
बहन दिवस की शुभकामनाएं! Happy Sisters Day

चांद से प्यारी चांदनी, चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना
बहन दिवस की शुभकामनाएं! Happy Sisters Day

बहनें सितारों की तरह हैं, जो हमेशा चमकती रहती हैं. 
मेरे गाइडिंग स्टार को हैप्पी सिस्टर्स डे! Happy Sisters Day

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है
बहन दिवस की शुभकामनाएं! Happy Sisters Day

कब हुई थी सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत
बता दें कि सिस्टर शब्द प्रोटो जर्मनिक शब्द स्वेस्टर (Swester) से लिया गया है. यह पुराने नॉर्स शब्द सिस्टिर (Systir) से लिया गया है. सिस्टर डे मनाने की शुरुआत साल 1996 में हुई थी. अमेरिका के टेनेसी के मेम्फिस में रहने वाली ट्रिसिया एलोग्राम को इसे मनाने का श्रेय जाता है. उन्होंने बहनों के लिए इस दिन को मनाने की परंपरा शुरू की थी.

यह भी पढ़िएः Rashifal 6 August: बड़े लाभ के चक्कर में वृष राशि को पड़ सकते हैं लेने के देने, जानिए आज का राशिफल

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़