नई दिल्ली: भारत सरकार ने बेटियों की शिक्षा और उनके विवाह के लिए सुकन्या योजना शुरू की थी. यह योजना भारतीय डाक द्वारा चलाई जाती है. अभी तक सुकन्या योजना से जुड़े खाते में पैसे जमा करने के लिए लोगों को पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था. अब आप भारतीय डाक के डिजिटल अकाउंट और एप के माध्यम से ऑनलाइन भी अपने सुकन्या खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस की डिजिटल अकाउंट सेवा
देश के कई अन्य बैंकों की तरह अब पोस्ट ऑफिस ने भी अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल सेविंग अकाउंट की सेवा शुरू की है. अब आपको अपने खाते में पैसा जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. अब आप अपने मोबाइल फोन से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. 



पोस्ट ऑफिस में डिजिटल अकाउंट खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर की सहायता से घर बैठे ही डिजिटल अकाउंट खोल सकते हैं. इस अकाउंट के माध्यम से आप किसी भी स्कीम में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. यह खाता एक साल तक की अवधि के लिए वैध रहता है.


यह भी पढ़िए: EPFO:50 लाख PF खातों में देरी से आएगा ब्याज का पैसा, मिलेगा अतिरिक्त ब्याज


क्या है IPPB एप 
भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन लेन-देन के साथ ही एप से लेन-देन की सुविधा भी प्रदान की है. आप इस एप के माध्यम से किसी को भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इस एप के जारी आप सुकन्या योजना के साथ-साथ भारतीय डाक की अन्य योजनाओं में भी पैसे जमा कर सकते हैं.



IPPB एप के माध्यम से आप घर बैठे अपना डिजिटल अकाउंट भी खोल सकते हैं. ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. 


यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के कई इलाकों में घना कोहरा, यातायात हुआ प्रभावित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.