भारत में कोरोना काल का सबसे बड़ा समाधान: बड़ी खुशखबरी
जिस प्रश्न के उत्तर की प्रतिक्षा में आप बीते 35 दिनों से अपने घरों में बंद हैं. जिस सवाल का जवाब 135 करोड़ हिंदुस्तानी, हर रोज, हर पल जानना चाह रहे हैं. उस सवाल का जवाब आखिरकार मिल गया है. कहने का मतलब ये है कि दुनिया से कोरोना को मिटाने का Time फिक्स हो चुका है.
नई दिल्ली: इस समय पूरी दुनिया को सिर्फ ये जानना है कि कोरोना का अंत कब होगा? हर किसी के घर-परिवार में भी ये चर्चा जरूर चल रही होगी कि हमारे देश में कोरोना कब खत्म होगा? तो आज इस कोरोना काल में आपके सबसे मुश्किल सवाल का जवाब आपको देते हैं. आपको कोरोना के अंत के कैलेंडर के बारे में बताते हैं.
कोरोना के अंत का 'कैलेंडर'
आपको ये जानकर खुशी होगी कि कोरोना से लड़ रहे दुनिया के बड़े देशों में सबसे पहले कोरोना को हिंदुस्तान हराएगा और कोरोना पर हिंदुस्तान की संपूर्ण जीत की तारीख भी नोट कर लीजिए. 26 जुलाई, यानी आज से करीब 3 महीने बाद भारत पूरी तरह कोरोना फ्री हो जाएगा.
ये दावा सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने किया है. इस दावे पर कितना विश्वास किया जाए. ये भी हम आपको बताएंगे लेकिन पहले देखिए क्यों 26 जुलाई तक हम कोरोना को हराने में कामयाब हो सकते हैं.
भारत में दम तोड़ रहा है कोरोना
रिसर्च के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के अंत की तारीख 26 जुलाई है. अब सवाल है कि 26 जुलाई तक भारत कैसे पूरी तरह से कोरोना फ्री हो सकता है. इसका पहला जवाब तो ये है कि भारत दुनिया के दूसरे शक्तिशाली देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है. 41 दिनों के लॉकडाउन से भारत कोरोना के सामुदायिक संक्रमण से बच गया. और अब देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस धीरे-धीरे दम तोड़ने लगा है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि "80 ज़िलों में 7 दिन से कोई केस नहीं है. 31 मई तक स्वदेशी एंटी बॉडी किट तैयार हो जाएगा."
1. 31 मई से 1 लाख स्वदेशी एंटी बॉडी किट तैयार होंगे.
2. भारत में कुल संक्रमित लोगों में ठीक होने वालों की रफ्तार 23.3% है.
3. देश के तकरीबन 450 जिलों में कोरोना के मामले नहीं हैं.
4. 17 ज़िलों में 28 दिनों से संक्रमण के नए मामले नहीं.
5. देश के 9 राज्यों में कोरोना के नए केस नहीं.
6. पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में 5 राज्य कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
7. कोरोना संक्रमित मरीजों में सिर्फ 2.17% मरीज ही ICU में हैं यानी गंभीर हैं.
8. सबसे बड़ी बात ये है कि दुनिया के 20 देश जिनकी कुल आबादी भारत की आबादी के बराबर है. अगर वहां 200 लोगों की जान कोरोना की वजह से हो रही है तो भारत में ये आंकड़ा सिर्फ एक का है.
इसे भी पढ़ें: क्या आज 29 अप्रैल को खतम होने वाली है दुनिया?
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि "दुनिया के 20 देश जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के रिकॉर्ड के लिहाज से सबसे ज्यादा केस आए हैं, उन सबकी कुल जनसंख्या के करीब-करीब बराबर अकेले हमारे देश की जनसंख्या है." यही वजह है कि दुनिया भी मान रही है कि इस वक्त महामारी से लड़ रही महाशक्तियों में सबसे पहले भारत जीतेगा.
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या वजह है कि डॉक्टर हो रहे हैं नैकेड
इसे भी पढ़ें: हमारी धरती में क्यों दिलचस्पी ले रहे हैं दूसरे ग्रहों के प्राणी?