EPFO पोर्टल पर खुद Update कीजिए Date of Exit, फंड अटकने का झंझट खत्म

अभी तक केवल एप्लॉयर यानी नियोक्ता के पास ही कर्मचारी के कंपनी ज्वॉइन करने और छोड़ने की तारीख EPFO सिस्टम में डालने या अपडेट करने का अधिकार था. लेकिन EPFO ने पोर्टल में नई तब्दीली करते हुए कहा है कि पोर्टल में नई सुविधा शुरू की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2021, 02:38 PM IST
  • अब कर्मचारी खुद दर्ज करा सकेंगे Date Of Exit
  • EPFO ने कर्मचारियों को नई सहूलियत दी है
EPFO पोर्टल पर खुद Update कीजिए Date of Exit, फंड अटकने का झंझट खत्म

नई दिल्लीः अगर आपने नौकरी बदल दी है और अब इस बात की चिंता सता रही है कि PF का क्या होगा? तो अब चिंता छोड़ दीजिए. क्योंकि अब आप खुद से EPFO पोर्टल पर अपनी Date of Exit दर्ज करा सकते हैं. दरअसल, कई बार नौकरी बदल देने या छोड़ने पर PF अकाउंट भी बदलना पड़ता है, लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मियों को नई सहूलियत दी है. ऐसे में कर्मचारियों को PF को लेकर अब अधिक टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. 

कंपनी ने शुरू की है सुविधा
जानकारी के मुताबिक, अभी तक केवल एप्लॉयर यानी नियोक्ता के पास ही कर्मचारी के कंपनी ज्वॉइन करने और छोड़ने की तारीख EPFO सिस्टम में डालने या अपडेट करने का अधिकार था. लेकिन EPFO ने पोर्टल में नई तब्दीली करते हुए कहा है कि पोर्टल में नई सुविधा शुरू की गई है, जिससे कोई भी खुद भी अपनी नौकरी छोड़ने की जानकारी दर्ज करा सकता है.

ऐसे में अब देरी या गड़बड़ी होने की आशंका नहीं होगी और फंड भी नहीं अटकेगा. 

इसके लिए बस कुछ Simple Steps आपको Follow करने होंगे और PF सुरक्षित हो जाएगा. यह काम Online हो जाएगा और इसे करना आसान है. 

  • अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ खोलें. 
  • अबUAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर Log In करें. इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना चाहिए.
  • आपके  सामने नया पेज खुलेगा. इसके ऊपर मौजूद सेक्शन में ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें. 
  • यहां आपको ‘मार्क एग्जिट (Mark Exit)’ विकल्प दिखेगा. 
  • इसके बाद आपके सामने ‘सलेक्ट इंप्लॉयमेंट’ ड्रॉपडाउन खुलेगा.
  • ड्रॉपडाउन में पुराना PF खाता संख्या चुनें. 
  • यह UAN से लिंक होना चाहिए. 
  • आपको स्क्रीन पर उस PF खाते और नौकरी से जुड़ी डिटेल नजर आएगी.
  • अब आपको नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण डालना होगा. 
  • नौकरी छोड़ने की वजहों में रिटायरमेंट, शॉर्ट सर्विस जैसे विकल्प मौजूद रहेंगे.
  • अपने विकल्प का चुनाव कर रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक कर दें. 
  • OTP आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  • OTP को सही बॉक्स में भरकर Request Submit कर दें. 
  • अब नौकरी छोड़ने की तारीख PF खाते में दर्ज हो जाने का मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा. 

अभी छोड़ी है नौकरी तो 2 महीने कर लें इंतजार
EPFO सिस्टम में Date of Exit अपडेट हो जाने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता. यह भी ध्यान रखें कि अगर नौकरी हाल में छोड़ी है तो डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने के लिए आपको 2 महीने का इंतजार करना होगा.

इसकी वजह है कि डेट ऑफ एग्जिट मेंबर एंप्लाई के PF में एंप्लॉयर की ओर से आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन किए जाने के 2 महीने बाद ही अपडेट हो सकती है.

यह भी पढ़िएः UAN बिना भी पता कर सकते हैं PF Account का बैलेंस, यहां जानिये पूरी प्रक्रिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़