नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी निकाली है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले के लिए सुनहरा मौका है. अगर आप जॉब में रूचि रखते हैं और इससे जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो 10 सितंबर, 2020 तक आवेदन करें.
पद का नाम
विभाग ने स्पेशलिस्ट, साइंटिफिक ऑफिसर और अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कुल खाली सीटों की संख्या
विभाग की तरफ से कुल 35 पदों पर भर्तियां जारी की है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री, एंथ्रोपोलोजी/सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री, साइकोलॉजी या क्रिमिनोलॉजी में मास्टर डिग्री, होमियोपैथी में डिग्री होनी अनिवार्य है.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह पे मेट्रिक्स लेवल 10 और 11 सातवें वेतन आयोग के मुताबिक भुगतान किया जाएगा.
वर्किंग एक्सपीरियंस
उम्मीदवारों से संबंधित डोमेन में तीन साल का अनुभव मांगा गया है.
नवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में निकली भर्तियां.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी की इस परीक्षा में अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (Gen/OBC/EWS) कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 25 रुपये जमा करने हैं. यह फीस पेमेंट किसी भी एसबीआई शाखा में कैश देकर या एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग के जरिये करनी है. हालांकि एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी और किसी भी महिला कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है.
चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत- 22 अगस्त 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 10 सितंबर 2020
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php