कैसे करें गुलाब की खेती में बेहतर प्रबंधन ?

आप गुलाब की खेती कर एक बेहतर आजीविका अपना सकते हैं. इसके लिए इसकी खेती के आधुनिक तकनीकी पहलू को समझना होगा..

गुलाब को फूलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता. रंग और सौंदर्य के साथ खुशबू का मेल उसे और भी बेजोड़ बना देता है, देश विदेश में इसकी लगभग 150 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है. इसके साथ ही गुलाब का एक लंबा और रंगीन इतिहास भी है. जो कहीं न कहीं प्यार, सुंदरता, युद्ध और राजनीति के प्रतीक को दर्शाता है. इसकी पहुंच और मांग अमीर-गरीब, से लेकर हर जाति-धर्म के लोगों के बीच रही है. हर तरह की पूजा-पद्धति में, आयोजनों और सजावट में इसकी खूब डिमांड होती है. आप गुलाब की खेती कर इस मांग को पूरी कर सकते हैं और एक बेहतर आजीविका अपना सकते हैं लेकिन इसके लिए इसकी खेती के आधुनिक तकनीकी पहलू को समझना होगा.

ट्रेंडिंग विडोज़