Voter ID: इस तरह ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर आईडी और चेक करें अपना पोलिंग बूथ

Election 2022: देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और पहले चरण का मतदान हो चुका है. ऐसे में आप अब घर बैठे ही ऑनलाइन अपने पोलिंग बूथ और वोटर आईडी का पता लगा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 12:13 PM IST
  • ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर आईडी
  • यहां चेक करें अपने पोलिंग बूथ का एड्रेस
Voter ID: इस तरह ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर आईडी और चेक करें अपना पोलिंग बूथ

नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. आज यानी 14 फरवरी को इन राज्यों में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 

ऐसे में कई ऐसे मतदाता हैं, जिनके पास अभी वोटर आईडी नहीं है और कई ऐसे मतदाता हैं जिन्हें अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही अपनी वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने पोलिंग बूथ के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर आईडी

अपनी वोटर आईडी घर बैठे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 
इसके लिए आप डायरेक्ट 'https://electoralsearch.in' पर भी विजिट कर सकते हैं. 
यहां आपको सबसे पहले अपना नाम दर्ज करना होगा. 
इसके बाद आपको अपने पिता का नाम यहां दर्ज कराना होगा. 
इसके बाद आपको अपनी आयु अथवा जन्मतिथि में से किसी एक विकल्प को चुनकर उसे दर्जा कराना होगा. 
इसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा. 
इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा. 
इसके बाद आपको अपने जिले को दी गई लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा. 
इसके बाद आपको अपना 'विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र' सेलेक्ट करना होगा. 
यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा. 
इसके बाद आपको 'सर्च' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी स्क्रीन पर वोटर आईडी खुलकर सामने आ जाएगी. 
आप इस वोटर आईडी को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हैं. 
इस डिजिटल वोटर आईडी में आपके EPIC नंबर सहित आपके पोलिंग बूथ का एड्रेस जैसी जरूरी जानकारी दी गई होगी.  

इसके अलावा अगर आपके पास आपका EPIC नंबर पहले से उपलब्ध है, तो आपके उसके माध्यम से भी अपनी वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: EPFO: PF खाते में जमा राशि पर बढ़ने वाली है ब्याज दर, इस दिन हो सकती है घोषणा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़