नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 44 प्रतिशत दर्ज किया गया. विभाग ने दिन में तेज हवा चलने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम में बदलाव के बीच एक हफ्ते के भीतर दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार हो जाएगा. लू का दौर भी फिर लौटेगा. 28 अप्रैल के लिए तो भारीतय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. तेज धूप के बीच भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग इस बार अप्रैल से लेकर जून तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जता चुका है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के पिछले कई रिकार्ड टूट सकते हैं.
क्या है हवा की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 रहने के साथ वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़िए- इस देश में की पढ़ाई, तो भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, यूजीसी- एआईसीटीई ने छात्रों को दिया परामर्श
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.