नई दिल्लीः Weather Update Today: सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में कोहरे से भी दृश्यता बाधित रह रही है. रविवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज के लिए ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
उधर नोएडा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनत तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गलन ने लोगों की परेशानियां और बढ़ाईं.
अमृतसर में 5.8 डिग्री तक गिरा पारा
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है और कई स्थानों पर कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता बाधित रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड है और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी रात को ठंड रही और वहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 6.2 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में भिवानी सबसे ठंडा रहा
चंडीगढ़ आज सुबह कोहरे की जद में रही और वहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा का भिवानी राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 7.9 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.1 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
श्रीनगर-जम्मू में मौसम की सबसे ठंडी रात
श्रीनगर और जम्मू दोनों शहरों में रविवार को इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात देखी गई, जब न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 5.6 और 3.4 डिग्री नीचे गिर गया. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के साथ तीव्र शुष्क शीत लहर ने कश्मीर में लोगों की तकलीफें बढ़ा दी हैं.
शून्य से नीचे है तापमान
मौसम विभाग के बयान में कहा गया है कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.6, गुलमर्ग में माइनस 4.4 और पहलगाम में माइनस 6.5 रहा.
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 15.3 और कारगिल में माइनस 14.3 रहा. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 3.4, कटरा में 6, बटोटे में 2.1, भद्रवाह में माइनस 0.2 और बनिहाल में माइनस 2.2 रहा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.